Search

Our Spl. SGSY project coverage in Amar Bharti, 30 May 2012

गरीब बेरोजगारों को मिल रहा है रोजगार

आगरा ।विकास खंड खंदौली में औरोबिन्दो चौधरी मेमोरियल ग्रेट इंडियन ड्रीम संस्था द्वारा चलाया जा रहा स्पेशल स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत नि;शुल्क प्रशिक्षण केंद्र में क्षेत्र के लोगो को नर्सिंग व्वसाय के अंतर्गत प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गयी कार्य के प्रमुख अथिति डॉ. कारन प्रिय सागर और और अध्यक्षता सोमेन्द्र सिंह ने की ।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. करनप्रिय ने जानकारी देते हुए बतया की समाज के अन्दर व्याप्त अशिक्षा एव समाज के हित में है। उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा की जनपद में संस्था द्वारा अबतक 750-800 तक गरीब बेरोजगारों युवक -युवतिया प्रशिक्षण ले चुके है । संस्था का कार्य फतेहाबाद , अकोला व बरोली अहीर में किया जायेगा । इस दौरान ममता गुप्ता, सुभाष पांडे, अनिल मोर्या आदि उपस्थित रहे ।